क्राइम वॉच

दूध व्यवसायी से 4 माह पूर्व रास्ता रोककर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने व्यवसायिक प्रतिद्धंदता के चलते घटना को दिया अंजाम 

दिनेश वाजपेयी/सुहेला: पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई0के0 एलेसेला द्वारा पेंडिग शिकायत, अपराध निकाल एवं अपराधियों पर सक्त कार्रवाई करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी ओ.पी.त्रिपाठी के नेतृत्व में दिनांक 02.06.2021 को प्रार्थी कमलेश्वर यदु पिता फागुराम यदु उम्र 32 साल साकिन मोहरा थाना सुहेला ने रात्रि 10.00 बजे रोज की तरह टाउनशीप हीरमी से दुध बेचकर वापस अपने घर मोहरा जा रहा था कि बटपरा तालाब के पास छीपकर बैठे तीन आरोपियों द्वारा खगेश्वर यदु का मो.सा. रोककर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट कर रहा था इसी बीच ट्रक आ जाने से लाईट एवं ट्रक वाले को देखकर प्रार्थी को छोडकर मो.सा. में तीनों आरोपी हिरमी की ओर भाग गये थे कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 87/2021 धारा 341,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान प्रार्थी एवं गवाहन के बताये हुलिये के आधार पर लगातार अज्ञात आरोपियों का पतासाजी किया गया, बताये गये हुलिया के आधार पर आरोपी 1. गणेश यदु पिता गुहाराम यदु उम्र 34 साल 2. संदीप यदु पिता घनश्याम यदु उम 19 साल 3. कौसल कुमार यादव पिता कुंदन यादव उम्र 22 साल सभी साकिनान तिल्दा बांधा थाना सुहेला से पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार किया। प्रार्थी एवं गवाहो द्वारा भागते समय मो.सा. चलाने वाला व्यक्ति संदीप यदु एवं प्रार्थी की गाडी रोकवाने वाला व्यक्ति को गणेश यदु के रूप में पहचान किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मो.सा.क्र. सीजी 22 एसी 6892 एवं 01 नग डण्डा जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफतार किया गया। आरोपियों के परिवार एवं प्रार्थी दोनों दुध व्यवसाय से संबंधित होने से व्यवसायिक प्रतिद्धंदता के चलते घटना को अंजाम दिया गया था। इसके पूर्व की दोनों परिवारों के बीच दुध व्यवसाय को लेकर विवाद होना बताया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी, प्र.आर. 182 भीम साहू, आर. 77 नवीन कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *