कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : जिला कोर्ट परिसर से कार चोरी के मामले का सिविल लाइन पुलिस ने खुलासा किया, जज की नौकरानी ने अपने पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, पूछताछ में पता चला कि महिला दंपति ने और कई जगह चोरी की है।पुलिस ने करीब 10 लाख का सामान इनसे जब्त किया है। मामले में दंपति सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया है, जिसमे खरीद दार भी शामिल है।महिला जज माननीय स्वेता श्रीवास्तव की नौकरानी ने ही अपने पति के साथ मिलकर कार चोरी की थी।महिला आरोपी और उसके पति ने जज के घर से सोने चांदी के आभूषण की भी चोरी की थी,जिसमे सोने का कंगन,अंगूठी और पायल शामिल है।महिला जज के यहाँ काम करने के दौरान आरोपी पूजा साहू ने कार की दूसरी चाभी बनवा लिया था,और मौका पाकर कोर्ट परिसर में खड़ी कार को चोरी कर ले गए,सिविल लाइन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुचने में सफलता पाई।पूछताछ में पता चला कि महिला आरोपी पूजा साहू और उसका पति कमल साहू आदतन चोर है और कई जगह चोरी की घटना को अंजाम दिए है,दोनो आरोपीयो ने तिफरा में सुने मक़ान में चोरी करने के साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों से 7 वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। घटना में पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी की तस्वीर साफ हुई।पुलिस ने दोनो आरोपीयो सोने चांदी के आभूषण ,कार, सात वंहान सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आरोपीयो से बरामद किया है।
नौकरानी ने पति से कराई जज की कार चोरी, चोरी का 10 लाख की संपत्ति का भी खुलासा
