रायपुर : कौमी तंजीम इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमेन जनाब तारिक अनवर साहब की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ में कौमी तंजीम इंडिया के कार्यकारिणी के गठन को लेकर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आज कौमी तंजीम के राष्ट्रीय महासचिव जनाब अहमद खान साहब छत्तीसगढ़ पहुँचे और एक अति महत्व पूर्ण बैठक ली जहां उन्होंने अपने संबोधन में जनाब अब्दुल हैदर साहब को मुबारक़ बाद देते हुवे आगे कहा कि ये तंजीम नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की मुहिम को लेकर छत्तीसगढ़ पहुँचे और तंजीम के गठन में आवश्यक दिशा निर्देश दिया श्री अहमद खान साहब ने कहा कि हमारा देश नफरतों के दौर से गुजर रहा हैं ये हम आपकी जिम्मेदारी बनती है। इस नफरत की जड़ो को खत्म करने हम सबको लोगो के बीच मोहब्बत और प्यार लोगो को बांटे जहर अपने आप खत्म हो जायेगा,हमे सभी समाज को लेकर चलना है तभी ये देश मजबूत बनेगा, कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ श्रम मंडल के डॉयरेक्टर, श्री शारिक रईस खान, जी ने अपने संबोधन में कहा की भारत मे दो शक्तियों का चलन है। एक गोंड़से कि विचार धारा को लेकर चलते है और देश मे अराजकता का माहौल बनाते हमे ऐसे लोगो से बचना है,जो गांधी जी ने बताया हैं,जो अंबेडकर ने कहा है हम सबको उन रास्तों पर चलना है और देश मे एकता और अखंडता को बनाये रखने का प्रयास करना है। कार्यक्रम को श्री विजय कुर्रे, महामंत्री प्रगतिशील सतनामी समाज,ने और अश्वनी बबलू त्रिवेदी अध्यक्ष सर्व समाज के अध्यक्ष एवं मो सिद्दीक शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संबोधित किया, कार्यक्रम का आभार कौमी तंजीम के नवनियुक्त प्रदेश संयोजक श्री अब्दुल हैदर ने किया कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष मो शरीफ खान ने किया, कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से तंजीम से जुड़ने लोग आये जिनमे सर्व श्री, बंटी खान, बिलासपुर, फारूक खान, बिलासपुर, भागवत भारती, बलौदाबाजार,मजहर खान,अभिषेक शावल भिलाई चरोदा,रवि कुमार सोनकर,डॉ.धनेश जोशी रायपुर,मनीष कुमार रात्रे, रायपुर,शेख इमरान रायपुर, सगीर सिद्दीकी,रहमतुल्लाह खान रायपुर,श्री सैय्यद अफ़ज़ल, श्रीमती सायरा खान रायपुर, श्रीमती गज़ाला खान, रायपुर, श्री शहाबुद्दीन खान श्रीमती शीबा खान, राजनांदगांव,श्रीमती मासूम बानो डोंगरगांव, गिरीश चन्द्र गायकवाड आरंग, प्रेम कुमार बंजारे रायपुर, नंद कुमार साहू रायपुर,साजिद खान रायपुर, जीशान खान रायपुर, मो रिजवान खान NSUI राष्ट्रीय संयोजक,रायपुर, हमीद रज़ा भाटापारा,विजय कुमार टन्डन नया रायपुर, श्री मनोज बंजारे प्रदेश महामंत्री प्रगतिशील सतनामी समाज, मोहन बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष बिरगांव,नामदास मार्कण्डे रायगढ़, जितेंद्र आज़ाद रायपुर, रायपुर शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बाकर अब्बास भाई,छत्तीसगढ़ क्रिश्चन समाज के प्रकाश मसीह रायपुर, जीशान खान (गोल्डी) दुर्ग इकबाल अख्तर भिलाई, मो दाऊद खान बालोद,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव शशिकांत कश्यप जांजगीर,सहित सैकड़ो की संख्या में सभी समाज के लोगो ने अपनी जोरदार उपस्थिति प्रदान की.
नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की मुहिम को लेकर अहमद खान छत्तीसगढ़ पहुँचे, कहा -हमारा देश नफरतों के दौर से गुजर रहा, ये हम आपकी जिम्मेदारी बनती, इस नफरत की जड़ो को खत्म करने की
