रायपुर।राज्य आंदोलनकारी छ्सपा, छात्र,किसान,मजदूर नेता अनिल दुबे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को पत्र मेल कर श्री भूपेश बघेल के ढाई साल के कामों का अध्ययन कर छत्तीसगढ़ को राजनैतिक संकट में डालने से बचाना चाहिए और छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री को ही नेतृत्व प्रदान करने की बात पत्र में की है।श्री दुबे ने मुख्यमंत्री बदलना कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया है।साथ ही कहा है कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री को बदलना प्रदेश के हित में नहीं होगा।सभी राज्य में कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है।छत्तीसगढ़ छोटा राज्य अभी अपने यौवन आने वाला है। राजनैतिक संकट पैदा कर कांग्रेस अपनी जड़ें कमजोर करने में लगी है।जो कांग्रेस को खुद के पैर काटने के समान है।
प्रदेश में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बघेल का छत्तीसगढ़ के लिए योगदान श्रीमती सोनिया ध्यान रखें राज्य आंदोलनकारी दुबे ने भेजा पत्र
