गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में अपने घर से दूर देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर छोटी-छोटी बच्चियों ने रखी का पर्व मनाया. कुछ महिलाओं ने भी जवानों की कलाई पर राखी बांधी. गुरुग्राम स्थित बीएसएफ ट्रेनिग सेंटर पर जैसे ही रक्षासूत्र बांधने का कार्यक्रम शुरू हुआ, भारत माता की जय का नारा गूंज उठा. कार्यक्रम में पहुंची बहनों का कहना है कि उन्हें गर्व हो रहा है कि वे देश के वीर सपूतों को राखी बांध रही हैं, जो देश की सुरक्षा में तैनात हैं. पहले जवानों को वे फिल्मों में ही देखती थीं, लेकिन सीधे उनकी कलाई पर राखी बांधकर बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है. ‘हमारा देश हमारे जवान’ से जुड़ी बहनें और बच्चियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. बीएसएफ की 95 बटालियन में राखी पर्व मनाने पहुंची बहनों को डीआईजी ने भी शुभकामनाएं दीं. सभी जवानों को राखी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि जवान अपने घर से दूर हर समय देश की सुरक्षा में तैनात रहता है. हर जवान के लिए देश की हर बेटी उसकी बहन है.
कार्यक्रम में बेहद खुश नजर आईं बहनें
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि बच्चियां राखी बांधने जवानों को यहां आई हैं, जिससे देश को पता चले कि फौजी की जिंदगी कितनी कठिनाइयों से भरी हुई होती है. फिर भी देश की सुरक्षा में जवान हर वक्त तैनात रहता है. बच्चियां इस कार्यक्रम में बेहद खुश नजर आईं, वहीं जवानों ने बहनों का खूब स्वागत किया.
सैनिकों परिवार मानता है देश!
हमारा देश हमारे जवान ट्रस्ट बीते कई वर्षों से हम सरहदों पर राखी भेजता है. ट्रस्ट से जुड़ी बहनों का मानना है कि वे सैनिको के बीच आकर रक्षा सूत्र इसलिए बांधती हैं जिससे उन्हें ये महसूस हो की एक परिवार उनके आस पास भी है, जो सैनिकों को अपना परिवार मानता है. ट्रस्ट की सचिव भावना शर्मा ने रक्षा बंधन की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें अपने सैनिकों को हमेशा याद रखना चाहिए. हमें अपने जीवन का कुछ समय इनको भी देना चाहिए जो हमारे लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर देते हैं.