रायपुर वॉच

फार्मासिस्ट की नियुक्ति में गड़बड़ी, हाई कोर्ट ने चार सप्ताह में मांगा जवाब, कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए बलरामपुर कलेक्टर व सीएमएचओ को जारी किया नोटिस

बिलासपुर। बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्ग फार्मासिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रकरण की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कलेक्टर व सीएमएचओ को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। बलरामपुर जिला निवासी निवेश कुमार गुप्ता ने अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव व अखंड पांडेय के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें बताया गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) द्वारा स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न् पदों में संविदा भर्ती के लिए 24 मार्च 2021 को विज्ञापन जारी किया था। इसमें फार्मासिस्ट के पद भी शामिल थे। भर्ती के लिए कलेक्टर कलेक्टर से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई थी। इसके बाद ही प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें फार्मासिस्ट के लिए डिग्री के साथ ही अनुभव के लिए भी अंक निर्धारित किया गया था। याचिकाकर्ता निवेश गुप्ता भी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हुए। उन्होंने फार्मेसी काउंसिल के अपने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए थे। इस बीच 26 जून 2021 को परिणाम आने पर पता चला कि संतोष गुप्ता नाम के अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है। इस दौरान एक अन्य अभ्यर्थी ने सूचना के अधिकार नियम के तहत जानकारी जुटाई, तब पता चला कि चयनित अभ्यर्थी संतोष गुप्ता को अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर आठ अंक दिया गया है। याचिका में बताया गया कि जिस अभ्यर्थी संतोष गुप्ता का चयन किया गया है उनका फार्मेसी काउंसिल में पंजीयन तक नहीं हुआ है। ऐसे में उन्हें अनुभव का लाभ कैसे दिया जा सकता है। वहीं, दूसरी याचिकाकर्ता के पास फार्मेसी काउंसिल का रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ अनुभव भी है। फिर भी उन्हें चयन से वंचित कर दिया गया है। याचिका में नियुक्ति को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ता को नियुक्ति देने की मांग की गई है। साथ ही बताया है कि याचिकाकर्ता का सूची में दूसरा स्थान था। ऐसे में गड़बड़ी होने पर उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस प्रकरण में स्वास्थ्य सचिव, कलेक्टर के साथ ही सीएमएचओ व चयनित अभ्यर्थी संतोष गुप्ता को पक्षकार बनाया गया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पीसेम कोशी ने कलेक्टर, सीएमएचओ सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *