देश दुनिया वॉच

अफगानिस्तान संकट: वतन वापसी की कवायद तेज, 168 लोगों को काबुल से दिल्ली लेकर पहुंचा विमान

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच यहां से भारतीय नागरिकों (Indians) को बचाने की कवायद तेज हो गई है. एक के बाद एक विमान भारतीयों को लेकर वापस लौट रहे हैं तो वहीं भारत से विमान अफगानिस्तान के लिए भी उड़ान भर रहे हैं. रविवार सुबह भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान काबुल से दिल्ली पहुंचा. इस विमान में 168 लोग सवार थे, जिनमें 107 भारतीय हैं. यह विमान गाजियाबाद के हिंडन आईएएफ एयरबेस पर लैंड किया. इससे पहले इंडिगो और एयर इंडिया के दो विमान के जरिए कई भारतीयों की वतन वापसी कराई गई. इससे पहले काबुल से ताजिकिस्तान के रास्ते कुल 94 नागरिक दिल्ली पहुंचे हैं जिसमें 87 भारतीय, 2 नेपाली, 5 डिप्लोमेट शामिल हैं. भारत ने अफगानिस्तान के एक सिख बच्चे को बगैर पासपोर्ट के एयरलिफ्ट किया है. अफगान सीनेटर अनारकली होनारयार और उनके परिवार को वीजा ऑन अराइवल जारी किया जाएगा. अनारकली के भाई को एक्सपायर्ड पासपोर्ट पर भारत लाया जा रहा है.

वापस आए लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

दोनों फ्लाइट से पहुंचे नागरिकों का RTPCR टेस्ट हुआ है. तीन से चार घंटे मे रिपोर्ट आएगी. उसके बाद इमिग्रेशन और कस्टम विभाग से होते हुए बाहर आएंगे. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही इन लोगों को बाहर आने दिया जाएगा, अन्यथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी. उधर, विस्तारा की एक और फ्लाइट UK284 IGI T3 दोहा से लैंड होगी जिसमे 75 भारतीय होंगे. दोहा से आने वाली पहली इंडिगो की फ्लाइट में 60 भारतीय आए हैं. इन तीन फ्लाइट के जरिए दोहा और दुशान्बे से कुल 87 लोग आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *