दिनेश वाजपेयी/बलौदाबाजार : पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि कन्याशाला के सामने रोड किनारे खंडहरनुमा आफिस माता देवालय वार्ड पर जुआ खेला रहे है कि सूचना पर हम. स्टाप एवं गवाहन के घेरा बंदी कर *आरोपीगण 01. राजेश कुमार शोभवानी पिता पंजुमल शोभवानी 02. संदीप थरानी पिता ध्रुवमल थरानी 03. सुरेश थरानी पिता शंकर लाल थरानी 04. जीवन दत्ता पिता सुदेव दत्ता 05. मनीष मंधानी पिता प्रहलाद मंधानी 06. दीपक ठाकुर पिता रोशन ठाकुर 07. प्रमोद तिवारी पिता लखन तिवारी 08. कमल मंधान पिता भीषमलाल मंधान 09. राहुल सचदेव पिता रामचंद सचदेव 10. अजय सबलानी पिता गुरूमुख सबलानी* को 52 पत्ती ताश के साथ हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे आरोपियों से नगदी रकम 103240 रूपये, 52 पत्ती तास जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण द्वारा अपराध धारा 13 जुआ एक्ट घटित करना पाये जाने से थाना भाटापारा शहर में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया *उक्त कार्यवाही में उनि हितेश जंघेल ,प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर , संजय सोनी ,पुरन लाल जाफरे,आरक्षक अशोक ध्रुव ,गौरीशंकर भारद्वाज,रामनाथ पैकरा,तिलक महिलांगे,विजेंद्र निराला का विशेष योगदान रहा*
- ← राजीव गाँधी की जयंती पर सेवादल ने किया विशाल लोकतंत्र बचाओ “तिरंगा मार्च”
- भोजली महोत्सव तोरवा में आज से →