प्रांतीय वॉच

राजीव गाँधी की जयंती पर सेवादल ने किया विशाल लोकतंत्र बचाओ “तिरंगा मार्च”

Share this
  • दिल्ली की वीरभूमि समाधी में दस हजार सेवादल सेनानियों ने दी सामूहिक सलामी

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जन विरोधी एवं कुशासन के ख़िलाफ़ 20 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व राजीव गाँधी जी के जन्म दिवस को सेवादल ने संगठन दिवस के रूप में याद करते हुये प्रातः 11-00 बजे देश भर से पधारें दस हजार से अधिक की संखिया में भाई बहनो ने विशाल पैदल यात्रा लोकतंत्र बचाओ”तिरंगा मार्च” किया । इस विशाल तिरंगा मार्च को अ भा कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल सांसद ने तिरंगा दिखाकर महासचिव रणदीप सिंग सुरजेवाला एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की भागीदारी में प्रस्थान किया । दिल्ली में सुबह से ही भीषण बारिश में भीगते हुये सेवादल सेनानियों ने लोकतंत्र बचाओ तिरंगा मार्च 26 अकबर रोड से इंडिया गेट,तिलक मार्ग,आइ टी ओ,दिल्ली गेट,राजघाट से राजीव गाँधी जी की समाधी वीर भूमि तक जाकर अपनी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी की अगवाई में सामूहिक सलामी गार्ड आफ आनर देकर अपनी भवांजलि दी । उक्त जानकारी देते हुये अ भा सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि देश की मौजूद परिस्थिति भूख,भय,भ्रष्टाचार्य,बेरोज़गारी,कमर तोड़ महंगाई,शिक्षा,किसान के काले क़ानून,बेटी बचाओ,कोविड 19 महा बिमारी की घोर लापरवाही से हुई मौतों,अराजकता से देश का लोकतन्त्र ख़तरे में है चारों और हाहाकार मचा है नारियों का शोषण लगातार बढ़ रहा इसलिये लोकतंत्र लाओ देश बचाओ मुद्दो को लेकर सेवादल ने विशाल तिरंगा मार्च किया । भीषण बरसात के बावजूद आकर्षित जोशीले नारों,देश भक्ति के गीत गाते बेहद अनुशासित क़तार बद्ध कदम से कदम मिलाकर राष्ट्र ध्वज लेकर सेवादल के सफ़ेद यूनिफार्म में शांति व सादगी से उमड़ चले जिसमें देश भर के कांग्रेस सेवादल ,महिला सेवादल एवं यंग ब्रिगेड सेवादल के दस हजार से अधिक की संखिया में भाई बहनो ने हिस्सा लिया । इस आयोजन की तैय्यारी को लेकर सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी की अध्यक्षता में सेवादल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठके लगातार कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में सम्पन्न होती रही राष्ट्र ध्वज लेकर तिरंगा मार्च करते दस्ता,जत्था,शतक, पथक,दलनायक, सेना नायक,नायब,मीडिया, गीत टुकड़ी,प्रेरक, उद्घोषक, पानी,भोजन, बेनर,श्लोगन तखती,मेडिकल,आदि कार्यों का विभाजन कर सभी प्रमुख साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी । इस आयोजन में। प्रमुख रूप से सर्वश्री बलराम भदौरिया,लालजी मिश्रा,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ अमरजीत सिंह,डॉ सत्येंद्र यादव,दिनेश कौशिक,प्रताप नारायण मिश्रा, राजकुमारी सेनी,अशोक राज आहूजा,मधु गुरुम,किरण मोरस,नारायण भाई,के के पाण्डेय,कल्पना भटनागर,विनोद कोलपकर,जाफ़र बाबू,कंपाजी हेंदुजी जाला,बलविंदर संब्याल,ब्रिज किशोर शर्मा,चेन सिंग सामले,कैलाश सोयल,अरविंद पाल,ज्योति खन्ना,दीप्ति पांडेय,संधिया पुरोहित,सुनील भाई,सरफराज अहमद,सी पी गौतम,नरेंदर भट्टी.देवेंद्र शर्मा,विष्णु शर्मा,अशोक क्रांतिकारी,पवन चौधरी,हेमसिंह शेखावत,सारदा मीना,प्यारी जान,नेली नाथन,दुर्गा दास,प्रगति बेन,आज़ाद ख़ालिद,रेखा कश्यप,संग्राम तावड़े,अशोक जानी,अरुणोदय परमार,अरफोज खान,दिनेश्वर त्यागी ,किरण छत्री,विवेक भटनागर,राम भरोसा सेनी,अरुण ताम्रकार,संतोष पांडेय,राजेश गुप्ता,अमरजीत कुमार,रजनीश हरबंश सिंह,राजकुमारी रघुवंशी,धर्मेन्द्र भदौरिया,अहसान अली,राजेन्द्र दुर्गापाल,जगदीश लालवत,हरिशंकर राय,दिनेश पांडेय,अरुण रोचवानी,रमेश दिवेदी,द्वारिका चौधरी,महेंद्र चतुर्वेदी,हरेन्द्र गुजर,ज्ञानसिंह दरबार,रितिक भाई,किरण प्रजापति,योगेश पटेल,जी मल्लेशम,अम्बिका भारती,सतीश मनचंदा,देशबंधु शर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव,कमला भाई,वत्सल मेहता,अनपूर्णा ध्रुव,देव चंद्राकर,उमेंद्र कुर्रे,गंगा राम लास्कर,पंकज जायसवाल सहित दिल्ली,राजस्थान,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमांचल, पंजाब,उत्तर प्रदेश,बिहार,उड़ीसा, तमिलनायडू,उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र ,मुंबई, गोवा,केरल, आँध्रप्रदेश,कर्नाटक,जम्मूकश्मीर,पंडिचेरी,वेस्ट बंगाल,असम,मणिपुर,त्रिपुरा,आदि राज्य के प्रमुख पदाधिकारी व सेवादल भाई बहन भारी संखिया में शामिल रहें ज्ञात हो वर्ष 1989 के बाद सेवादल की विशाल रैली दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में सम्पन्न हुई भीषण लगातार बरसात के बावजूद बेहद अनुशासित तीन की क़तार में खड़े मिलों लम्बी लाइन में निकली इस तिरंगा मार्च ने दिल्ली वासियो का भी दिल जीत लिया । आकर्षित देश भक्ति सेवादल के गीत जोशीले नारों उद्घोषक टीम का नेतृत्व चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,मधुगुरुम,कल्पना भटनागर,संधिया पुरोहित,कंपाजी जाला,प्यारी जान,नेली नाथन,डॉ स्वर्ण कौर जैन आदि ने किया सेवादल के गाये जोशीले गीतों ने सबो का दिल जीत लिया । अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई ने सफल लोकतंत्र बचाओ तिरंगा मार्च के लिये पधारें एक एक सेवादल भाई बहनो का आभार व्यक्त किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *