पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार का बैठक कसडोल में संपन्न हुआ, बलौदाबाजार जिला के देवपुर, लवन, कसडोल, सोनाखान, बिलाईगढ़, बलौदाबाजार, बारनयापारा, अर्जुनी, कोठारी, नवागांव परिक्षेत्र के दैनिक वेतन भोगी /वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/ दैनिकश्रमिक उपस्थित हुये थे, बैठक में वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा नियमितीकरण नही किये जाने को लेकर सब चिंतित है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक के द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों कि जानकारी चाही गई है जिसमें बलौदाबाजार वन मंडलाधिकारी द्वारा केवल 12 लोगों का सुची हि बनाकर भेज रहे है जिसका संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया है प्रान्ताध्यक्ष श्री कमलनारायण साहु ने कहा कि किसी भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के साथ अहित नही होने देंगें, सबकी सुची भेजवायेंगे निश्चित रहीयें! प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा ने कहा कि शासन, प्रशासन सबकी जानकारी मांग रहा है।
इसमें किसी, भी प्रकार कि कोई निश्चित केटेगरी निर्धारित नही कि है, 280 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी में केवल 12 हि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का जानकारी भेजना अनुचित है, यह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के सांथ कुठाराघात है, संगठन हर लड़ाई के लिये तत्पर है किसी के सांथ अन्याय नही होने देगा, अगर वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार केवल 12दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का हि, जानकारी मुख्य वन संरक्षक कार्यालय भेजेगा तो पुरा 280 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी /वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर वन मंडल कार्यालय बलौदाबाजार का घेराव करेंगा, प्रदेश पदाधिकारी कि प्रतिनिधी मंडल वन मंडलाधिकारी से मिलकर चर्चा करेंगे, कि विभाग द्वारा चाही गई जानकारी से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को क्यों वंचित कर रहे है चर्चा उपरांत सकरात्मक पहल नही होने पर पुरा विरोध करते हुये प्रदेश पदाधिकारीयों के अगुवाई में वन मंडल कार्यालय का घेराव किया जावेगा! बैठक में संभागाध्यक्ष सुधीर राव, जिलाध्यक्ष श्यामलाल नेताम, उपाध्यक्ष जनपद साहु, छबीलाल सोरी, नरेश भास्कर, दिनेश वैष्णव, निलिमा, देवानंद प्रधान, सुंदर सिंह नेताम, कैलास यदु, रमाकांत, रतन लाल ,गांधी, श्याम डड़सेना, मोनु साहु, महंगुराम, श्यामु यादव,हेमलता पटेल, किशोर जायसवाल, राजेन्द्र कुमार, पुरूषोत्तम, देवेन्द्र, राजकुमार, एवं लगभग 200दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित रहें!