प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय कवि संगम की प्रदेश स्तरीय काव्य प्रतियोगिता में चिरमिरी की कवित्रि ने भी भाग लिया

चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) ।राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता हेतु प्रांतीय अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रांतीय कार्यकारणी एवं रामकाव्यपाठ प्रतियोगिता के जिला संयोजकों की गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में 25 जिले से प्रतियोगिता के प्रभारी (संयोजक) एवं राष्ट्रीय सह-महामंत्री महेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय रामवनगमन काव्ययात्रा की प्रान्त संयोजिका मल्लिका रुद्रा, प्रांतीय महामंत्री उर्मिला देवी, प्रांतीय समन्वय मंत्री कमल शर्मा, रामकाव्यपाठ प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक देवेंद्र परिहार की विशेष उपस्थिति रही। देवेंद्र परिहार ने कहा कि कविता भगवान श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति, शील और सौंदर्य पर आधारित होगी । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी दूसरे की रचना का काव्य पाठ करेगा एवं वह कवि के नाम का उल्लेख अवश्य करेगा। प्रतिभागी को अपनी कविता अधिकतम 4 मिनट में संपन्न करना होगा। निर्धारित 30 अंकों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 3 प्रतिभागी जिले से चयनित होंगे। इसमे सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है, जिले से चयनित प्रतिभागी प्रांत में काव्य पाठ करेंगे और उन्हीं में से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया जाएगा। श्री राम काव्यपाठ प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों में से विजेता को प्रांत स्तर पर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को 5100, 3100 और 2100 तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को 31000, 21000 और 11000 नगद एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष योगेश अग्रवाल जी ने सभी जिला संयोजको से चर्चा कर सभी से सहयोग करने की अपील की। राष्ट्रीय सह महामंत्री महेश कुमार शर्मा ने पंजीयन अधिक से अधिक कराने हेतु प्रचार प्रसार एवं संपर्क पर जोर दिया। बैठक को चिरमिरी की कवियित्री एवं श्री राम वन गमन पथ काव्ययात्रा की संयोजिका श्रीमती मल्लिका रुद्रा ने प्रतियोगिता हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कहते हुए प्रांत संयोजक देवेन्द्र परिहार को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री उर्मिला उर्मी की उपस्थिति रही। प्रांत समन्वय मंत्री कमल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का समापन श्री राम धुन के साथ हुआ। इस बैठक में जिला संयोजक बलराम सिंह ठाकुर, उमेंद्र निर्मलकर, ओम प्रकाश साहू, गौरव अग्रवाल, साखीगोपाल पांडा, आशा आजाद, अंकित राठौर, बालमुकुंद श्रीवास, डॉ अजीज रफीक, श्रीमती अनीता तिवारी, शशि भूषण स्नेही, डिजेंद्र कुर्रे, कुलदीप सिन्हा, अखिलेश्वर अर्करा, जनार्दन श्रीवास, आशीष अकेला, श्रीमती चमेली कुर्रे, नरेंद्र देवांगन, बराराज बाबू, हरीश अष्टबन्धु, सावन गुजराल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *