- चौकीवासियो के साथ कांग्रेस विधायक व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भी सडक पर धरने पर बैठे
- अम्बागढ चौकी को पृथक राजस्व जिला बनाकर मोहला मानपुर को शामिल करने की मांग
रविन्द्र मुदिराज/राजनांदगांव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानपुर-मोहला को जिला घोषित करने से जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों की नाराजगी सामने आयी है।रविवार को सुबह लगभग पांच सौ से अधिक अम्बागढ चौकी रहवासियो के सडक पर धरने की खबर मिलते ही खुज्जी विधानसभा की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू भी चक्काजाम स्थल राजीव गांधी चौक अम्बागढ चौकी पहुंची।जिस पर उन्हें वहां की जनता के आक्रोश का जमकर सामना करना पडा। वहां के सर्वदलीय जनसंघर्ष समिति के लोगो ने उन्हें माइक पर भाषण देने से बाज आने कहा ।तब घबराकर विधायक भी उपस्थित जनसमुदाय के साथ मानपुर-मोहला राजमार्ग पर चक्काजाम में बैठ गई । इस बीच नाराज लोगो ने टायर चलाकर सीएम व प्रभारी मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए चौकी को जिले बनाने की मांग करते रहे।सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक द्वारा सरकार के फैसले के विरोध मे धरने मे सडक में बैठकर चक्काजाम मे शामिल होने को लेकर शासन प्रशासन मे हडकंप मच गया।महिला पुलिस व टीआई उन्हें समझाइश देते रहे।फिर किसी के फोन आने पर एक घंटे तक धरने मे साथ बैठकर विधायक वहां से रवाना हो गयी। धरना दे रहे जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा अम्बागढ चौकी के दिनेश ताम्रकार, मोहन पटेल , संजय लाटा,मोहसिन खान,गुलाब गोस्वामी,इमरान खान ,साधना सिंह,गायत्री सिंह, कुजंलता देशमुख, अनिल मानिकपुरी आदि लोगो का कहना था कि राजनांदगांव से अलग अम्बागढ चौकी जिले को राजस्व जिले बनाने की मांग हम कई सालो से कर रहे है ।इस चौकी जिले में मोहला मानपुर व औधी को शामिल करने की मांग कर रहे है परन्तु आननफानन मे जनभावनाओ के विपरीत राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने 15अगस्त से नवीन जिलो में मोहला मानपुर को पृथक जिला बनाने की घोषणा कर हमारी भावनाओ के साथ कुठाराधात किया है । यह हम नही सहेगे ।हम मोहला मानपुर जिले का विरोध कर अम्बागढ चौकी को ही पृथक राजस्व जिले की मांग कर रहे है।जिसमे मोहला मानपुर औधी आदि क्षेत्र शामिल रहे।यह धरना सुबह 11बजे से शाम छह बजे तक 7 घंटे तक चला जिससे मानपुर-मोहला राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही।धरना मे शांति व्यवस्था के लिये मौजूद जब टीआई अम्बागढ चौकी कातिंक जांगडे महिला व पुरुष पुलिस दल ने समझाइश देने के बाद शाम जब सडक से नही हटने पर गिरफ्तारी की बात कही। तब बहुत से लोग वहां से बिखर गये और लगभग बीस लोगो को स्थल से उठाकर पुलिस ले गयी और बाद मे उन्हे छोड दिया। इधर खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू देर शाम रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल से मिलकर उन्हे चौकीवासियो की भावनाओ व मांग से अवगत कराकर चौकी को ही जिले का दर्जा देने की मांग रखी। इधर जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा अम्बागढ चौकी के तीन दिवसीय बन्द के आव्हान पर आज सोमवार अम्बागढ चौकी क्षेत्र मे एक भी दुकान नही खुली।लगभग पांच सौ अधिक दुकाने नही खुलने से लोग सामान नही मिलने से परेशान रहे।दूध व सब्जी को छोडकर सब दुकाने बन्द रही।यहां अम्बागढ चौकी व्यापारी संध के अध्यक्ष संजय लाटिया ने बताया कि हम मोर्चा की मांग से सहमत है और तीन दिन सभी दुकाने बन्द करने का निर्णय लिया गया है।मोर्चा के सक्रिय सदस्य दिनेश ताम्रकार का कहना है कि यदि हम अम्बागढ चौकी को पृथक जिले की मांग पर अडिग है ।इसमे मानपुर व मोहला को शामिल करने की हमारी मांग है।यह मांग पूरी नही होगी तो हम अनिश्चितकालीन धरने दे रहे है। आज चौकी मे इन पक्तियो के लिखे जाने तक राजीव गाँधी चौक पर पंडाल लगाकर धरना चल रहा है।खबर के अनुसार लगभग डेढ सौ लोग बैठने की खबर है।इधर अम्बागढ चौकी नगर पंचायत अध्यक्ष विधा ताम्रकार भी कुछ कांग्रेस पार्षदो व पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ सीएम भूपेश बघेल से मिलकर चौकी को ही जिले बनाये जाने की मांग को लेकर गयी है। आज सोमवार को दोपहर में जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा अम्बागढ चौकी ने सीएम के लिये सदबुघ्दि यज्ञ का आयोजन किया जिसमे उन्हे जिले मामले मे सदबुध्दि के लिये प्रार्थना व हवन किया गया। मोहला मानपुर मे उत्साह नही इधर राज्य सरकार की मोहला मानपुर जिले को राजनांदगांव से विभाजित कर पृथक जिला बनाने की घोषणा से मानपुर मोहला क्षेत्र मे कोई उत्साह नही देखा गया।कही कोई फटाके फूटने अथवा मिठाई बताशे बंटने की खबर नही मिली।केवल मोहला मानपुर के विधायक इंदर शाह मंडावी सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो मे अपनी खुशी जाहिर करते दिखे।लोग सोशल मीडिया मे यह सवाल नेताओ से करते भी दिखे कि मोहला मानपुर व औधी मे आज तक नगर पंचायत नही बन पायी ,फिर सीधे जिला बनाना उचित नही है।पहले कबीर धाम जिला बनाकर राजनाँदगांव जिले की एक बांह काट दी गयी थी और अब फिर मोहला मानपुर जिला बनाकर दूसरी बांह को काट दिया गया है। इस तरह जिले को विभाजित कर छोटा करना उचित नही है।आज सुबह से खुज्जी विधायक छन्नी साहू व उनके प्रतिनिधियो के मोबायल बन्द रहने को लेकर तीखी प्रतिकिया देखी गयी।