चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । राष्ट्रीय कालरी वर्कर्स फेडरेशन, चिरमिरी ओसीएम शाखा के ठेका श्रमिक विंग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन छोटा बाजार फेडरेशन कार्यालय में किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल एवं चिरिमिरी ओसीएम सब एरिया मैनेजर एन के राय ,अध्यक्षता प्रो.भागवत प्रसाद दुबे,वरि.प्रबंधक कार्मिक आर एस बड़ई ,आर एस तिवारी जी ने किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम अथितियों द्वारा पंडित रामकुमार दुबे एवं रतन लाल मालवीय जी के तैल चित्र में दीप /पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, ततपश्चात आरसीडब्ल्यूएफ चिरिमिरी ओसीएम शाखा के सदस्यों द्वारा क्रमशः सभी अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण उपरांत शाल और श्रीफल देकर किया गया।कार्यक्रम के उदबोधन में प्रो.भागवत प्रसाद दुबे द्वारा ठेका श्रमिकों के हित में किए गए आंदोलन के परिणामस्वरूप प्राप्त हुए सकारात्मक निर्णय के संबंध में प्रकाश डाला गया साथ ही श्रमिकों के कल्याण हेतु सिस्टम में बदलाव करने की बात कही गई, विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा इस उपलब्धि पर आरसीडब्ल्यूएफ द्वारा ठेका श्रमिको के अधिकार हेतु किये कार्यों पर खुशी व्यक्त करते हुए कोयलांचल के हित में कार्य करने की बात कही गई,पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल द्वारा ठेका श्रमिकों के हित में आवाज उठाने के लिए प्रोभागवत दुबे को साधुवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में मजदूरों के हितार्थ होने वाले किसी भी कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए सदैव खड़े होने का बात कही गई ,सब एरिया मैनेजर एन के राय द्वारा मजदूर एवं प्रबंधन के बीच सदैव सकारात्मक संबंध बनाये रखते हुए दोनों को एक दूसरे का पूरक बताते हुए मजदूरों के हितों में सहयोग देने की बात कही गयी। सम्मान समारोह को आरसीडब्ल्यूएफ के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति,केंद्रीय उपमहामंत्री एड.वाचस्पति दुबे एवं सुरेश अग्रवाल द्वारा संबोधित किया गया और संचालन क्षेत्रीय महामंत्री मनोज जैन एवं आभार प्रदर्शन आरसीडब्ल्यूएफ के चिरिमिरी ओ सी एम शाखा अध्यक्ष यूसुफ खान द्वारा किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिंटू सोनवानी,बलराम रवि, मोहम्मद जमील,राणा दास,गुरभेज सिंह,ह्रदय सिंह,राजेश बर्मा,रूपेश महतो,कामेस्वर सिंह,पुनीत राम,मो.टिंकू,मोहन गुप्ता,रितेश यादव, सूर्य प्रताप सिंह,दीपक सक्सेना,राम,रोहित सोनवानी,सुनील दास, शंकर प्रसाद,पूरन लाल,अनूप गुप्त ,शिव केशरवानी उपस्थित थे।
चिरमिरी ओसीएम शाखा के ठेका श्रमिक विंग द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
