प्रांतीय वॉच

मैनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ उड़ीसा का एक आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपी से कुल किमती 60,000 एवं होण्डा मो0सा0 किमती 30,000 रूपये, जुमला रकम 90,000 रूपये बरामद
  • पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा -निर्देश पर थाना मैनपुर की वर्ष 2021 की तीसरी कार्यवाही

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर पुलिस ने आज बुधवार को 12 किलो गांजा मादक पदार्थ की तस्करी करते कोलिहापदर थाना रायघर जिला नबरंगपुर उड़ीसा निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है और आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबध्द कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक की कमान संभालते ही श्रीमती पारूल माथुर पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है जहां अपराधो पर अंकुश लगाने लगातार पुलिस को निर्देश दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं सुखनंद राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद/मैनपुर संजय ध्रुव के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के मैनपुर पुलिस को दिशा- निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 20.07.2021 दिन मंगलवार को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन मो0सा0 क्रमांक सीजी 05 आर 2446 का चालक अपने मो0सा0 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ग्राम झरियाबाहरा की ओर बिक्री करने व परिवहन करते अपने मो0सा0 मे रख कर ले जा रहे है की सूचना पर मैनपुर पुलिस थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम पुलिस बल के साथ फुलझर घाटी पहुंचकर नाका बंदी कर उक्त वाहन मो0सा0 क्रमांक सीजी 05 आर 2446 का आने का इंतजार किये उक्त मो0सा0 के आने पर मो0सा0 चालक को रूकवा कर पुछताछ किया जो अपना नाम भोजलाल डोगरे पिता कामेश्वर डोंगरे उम्र 27 साल साकिन कोलिहापदर थाना रायघर जिला नबरंगपुर (उड़िसा) बताया जिन्होने अपने मो0सा0 में एक प्लास्टिक थैला में प्लास्टिक टेप से लपेटे हुये दो अलग- अलग पैकेट से लिपटा हुआ 12 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ रखा हुआ जिसे धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर मादक पदार्थ तस्करी कि धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पायंे जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 48/2021 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि यदुराज ठाकुर, प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, दिलीप सिन्हा, आरक्षक चन्द्रशेखर ध्रुव, रविकांत ठाकुर, विक्रम साहु, सतीश सोनकर, बिरबल नेताम, नरेश निषाद एवं सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *