शुभम श्रीवास/रतनपुर : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा रतनपुर कोटा में पदस्थ शिक्षक दिनेश कुमार पांडे का चयन राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 के लिए किया गया है यह सम्मान इन्हें मुख्यमंत्री निवास रायपुर में प्रदान किया जाएगा यह सम्मान शिक्षक दिनेश पांडे के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य नवाचार,कबाड़ से जुगाड़,शाला में समुदाय का सहयोग लेना, शाला में पेयजल के लिए पंप लगवाना,विद्यार्थियों को निशुल्क कॉपी पेन कंपास,परिचय पत्र बनवाने निशुल्क खून जांच कराना बच्चों के सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने आकाशवाणी बिलासपुर से कार्यक्रम प्रसारित कराना,इनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ए बुक ऑफ रतनपुर धाम’ पर्यटकों के लिए बहुत उपयोगी है साहित्य के क्षेत्र में कविता,कहानी,आलेख का प्रकाशन हुआ है आकाशवाणी से कविता कवि सम्मेलन का प्रसारण से दिनेश पांडे ने उच्च रतनपुर का नाम रोशन किया है मास्टर ट्रेनर,राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने बच्चों के घर के बाड़ी में पौधारोपण कराना सहित शाला में उत्कृष्ट अध्यापन निजी शाला के बच्चों को शासकीय शाला में प्रवेश दिलाना,शाला प्रबंधन समिति का सहयोग लेना आदि कार्य करने के कारण सम्मान के लिए चयनित हुए हैं इससे पहले इनको मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार,पर्यावरण मित्र सम्मान,छत्तीसगढ़ रत्न, समन्वय रत्न,रेवारत्न,सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान प्राप्त कर चुके हैं राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शिक्षकों साहित्यकारों विद्यार्थियों व नगर वासियों ने दिनेश पांडे को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है शिक्षक पांडे ने इसका श्रेय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा संजीव शुक्ल,शैक्षिक समन्वयक बलराम पांडे व सभी सक्रिय शिक्षकों को दिया है l
शिक्षक दिनेश पांडे हुए राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 के लिए चयनित
