- लगातार दूसरे दिन की बारिश से मिली राहत
विजय चौबे/देवकर : नगर में बादलों की गरज के साथ ही किसानों के चेहरे में चमक देखने को मिली, नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में विगत कई दिनों से बारिश ka नामो निशान नहीं होने के चलते ,लगातार धान की बोनी प्रभावित हो रही थी । वही जो किसान अपने अपने खेतों में बोनी कर चुके थे, पानी के कमी के चलते उन्हें दोबारा बोनी करनी पड़ी, उसके बाद भी क्षेत्र में एवं नगर के खेतों में पानी की कमी लगातार देखने को मिल रहा था, वही कल और आज 2 दिनों के बारिश से किसानों के चेहरो में चमक देखने को मिल रही है, नगर में हुई बारिश ने जहां किसानों को राहत दिलाई वही बेतहाशा उमस भरे मौसम से , लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा था ।वही इस बारिश ने काफी हद तक उमस और खेतों में पानी की कमी से निजात निजात दिलाई है , अकाशी बारिश के कमी के चलते किसान अपने – अपने निजी साधनों के माध्यम से खेतों में पानी की कमी को पूरा करने का प्रयास में बहुतायत मात्रा में ट्यूबवेल के चलते बिजली का अधिक लोड क्षेत्र में बड़ने लगा था , जिसके चलते लगातार कटौती की भी शिकायत नगर सहित क्षेत्रों में देखने को मिल रहा था । कल और आज हुई बारिश से एक तरफ जहां मौसम में भी नमी देखने को मिल रही है, वही खेतों में भी काफी हद तक पानी की कमी को पूरा करने में मदद मिल रही है । क्षेत्र में लगभग किसानों ने अपने खेतों में धान की बुवाई कर चुके हैं। लेकिन पूछे किसानों ने अभी तक पानी के आभाव चलते बोनी नहीं कर पाए थे । वही जो बोनि कर चुके थे, उनकी धान सूखने लगी थी नगर में हुई बारिश इनके लिए संजीवनी साबित हो सकती है ।