रतनपुर : बुधवार की सुबह मिर्गी की बीमारी से पीड़ित अधेड़ की तालाब के पानी की सतह पर लाश मिली है। मर्ग कायम कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीगांव निवासी 50 वर्षीय विनोद तिवारी पिता स्व बलदाऊ प्रसाद तिवारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसका शव पानी की सतह देख घटना की जानकारी घरवालों को दी। परिजनों के मुताबिक विनोद सुबह 7 बजे रानी तालाब में नहाने गया था। उसके बाद ग्रामीणों से उसकी लाश तालाब में मिलने की सूचना मिली। आनन-फानन में उनके परिजन तालाब पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना रतनपुर थाना पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। मौत के कारणों का खुलासा पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने पर होगा। मर्ग कायम कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिर्गी की थी बीमारी
परिजनों के मुताबिक विनोद तिवारी को मिर्गी की बीमारी थी। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि तालाब में नहाते समय उसे मिर्गी दौरा पड़ा होगा जिसके कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई होगी।