जांजगीर-चाम्पा : मुलमुला पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. आरोपी का नाम रवि ताम्रकार है, जो बाराद्वार का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, 14 मई को 17 साल की नाबालिग लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के आमने युवक रवि ताम्रकार ने बेइज्जत करने की नीयत से हाथ-बांह पकड़कर उससे छेड़खानी की. इसकी रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया. छेड़खानी के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी में जुटी हुई थी. इसके बाद आरोपी रवि ताम्रकार को गिरफ्तार किया गया है.
छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
