जांजगीर-चाम्पा : चाम्पा पुलिस ने देशी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे 40 पाव देशी शराब, 2 सौ नगद जब्त किया है. आरोपी का नाम सुजीत साहू है, जो बाराद्वार क्षेत्र के कड़ारी गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से पता चला कि चाम्पा के नया बस स्टैंड के पास एक युवक शराब बिक्री करने हेतु रखा है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ा तो उसके पास से 40 पाव देशी शराब, 2 नगद बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, तफ़्तीश जारी
