जांजगीर-चाम्पा : एसपी प्रशान्त ठाकुर के निर्देश के बाद जिले के थाना क्षेत्रों की पुलिस अलर्ट हो गई है. होटलों और ढाबों का थाना प्रभारियों ने निरीक्षण किया और संचालकों को अनावश्यक भीड़ नहीं जुटाने, वक्त पर बन्द करने और नियम विरुद्ध गतिविधियां संचालित करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है. दरअसल, जिले के होटलों और ढाबों में मनमाने तरीके से भीड़ जुटने और शराब परोसने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद एसपी ने होटलों और ढाबों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए. इसके बाद थाना प्रभारियों के निरीक्षण में होटल और ढाबा संचालकों की लापरवाही भी सामने आई. अभी हिदायत दी गई है. आगे मनमानी की गई तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
होटल-ढाबों में अनावश्यक भीड़ जुटाई तो खैर नहीं, समय पर बन्द नहीं किया तो होगी कार्रवाई, एसपी के निर्देश पर थानों प्रभारियों ने दिखाई सख्ती
