अक्कू रिजवी/कांकेर: चाइल्ड लाईन कांकेर को जिला बाल संरक्षण अधिकारी टिना लारिया के द्वारा बताया गया की पूराना बस स्टैण्ड के पास दो-तीन बच्चे सर्प दिखा कर भिक्षावृत्ति कर रहे है। चाइल्ड लाईन समन्वयक अमित बघेल के द्वारा तूरन्त अपनी टीम के साथ पूराना बस स्टैण्ड पहुचे वहाँ दुकानों पर बच्चे सर्प दिखा कर पैसा ले रहे थे। टीम के द्वारा बच्चों को रेस्क्यू करके बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया बच्चों ने बताया की वे अपनी दादी के साथ ग्राम चारभाटा ठाकुरपारा से कांकेर भिक्षावृत्त् िकरने आये है, टीम के द्वारा उनकी दादी को भी बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया उनकी दादी को समझाइस दिया गया की बच्चों को दुबारा भिक्षावृत्ति करने ना भेजें उन बच्चों को स्कूल भेजने कहा गया। रेस्क्यू जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मार्ग दर्शन में किया गया, इस रेस्क्यू में जिला बाल संरक्षण ईकाई से अंजिता पोया चाईल्ड लाईन कांकेर से टीम मेम्बर महेश साहू, विनोद यादव, भुपेन्द्र सिन्हा मौजूद रहें।
सांप दिखा कर बच्चे कर रहे थे भिक्षावृत्ति चाईल्ड लाईन ने रोका
