जांजगीर-चाम्पा : जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 73 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और जुर्माने की कार्रवाई की गई है. चालकों से पुलिस ने 23 हजार 2 सौ समन शुल्क वसूला है.पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 2 वाहनों, 1 ओवरलोड के प्रकरण को न्यायालय में पेश किया गया और कोर्ट ने 20 हजार अर्थदण्ड से दंडित किया. ओवरलोड का मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह तीन सवारी के 28, बिना नम्बर के 2, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 11, अवैधानिक पार्किंग के 1, तेज गति से वाहन चलाने के 4, गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर 2, प्रतिबंधित मार्ग पर वाहन प्रवेश करने के 1, बिना लाइसेंस और वाहन चलाते मोबाइल फोन का प्रयोग करने के 2 और अन्य धाराओं के तहत 8 प्रकरण बनाया गया.
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं, 73 प्रकरण बनाकर पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन चालकों से वसूले जुर्माना, शराब सेवन कर वाहन चलाने और ओवरलोड पर हुई कार्रवाई
