प्रांतीय वॉच

जिले में मनाया गया कोविड नियमो का पालन करते हुए धूम धाम से ईदुल अजहा का त्योहार 

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईदुल अजहा का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया | पिछले वर्ष कोविड 19 का प्रकोप कुछ ज्यादा ही था जिस कारण त्योहार फीकी फीकी सी मनाई गई थी परंतु इस वर्ष कोविड 19 का प्रकोप काफी कम देखने को मिल रहा था और शासन से भी कूछ छूट प्रदान की गई थी जिसे देखते हुए लोगो ने  शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए ही ईदुल अजहा का नमाज अदा किये | नमाज अदा करने में लोग मास्क लगाकर सोसल डिस्टेंसिग में रहकर ही नमाजे अदा किये |  अंजुमन कमेटी के द्वारा ईदगाह स्थल में ज्यादा भीड़ भाड न हो इसको लेकर जिला मुख्यालय के दोनों मस्जिद एवं ईदगाह तीन प्वाइंट बनाकर नमाजे अदा कराई गई ताकि भीड़ भाड़ न हो और लोग सोसल डिस्टेंसिग में रहकर ही नमाजे अदा करे साथ ही मास्क का विशेष ध्यान रखते हुए लोगो ने नमाजे अदा की ईदुल अजहा का नमाज जमा मस्जिद के इमाम मौलाना जुबैर आलम के द्वारा पढ़ाई गई  | वही नमाज अदा कर रहे ईदगाह स्थल पर थाना प्रभारी सुरेंद्र उइके के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा ब्यवस्था का पुख्ता इनतेजाम किया गया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *