- कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपए बैंक से लिया लोन
- अपराध कायमी के 3 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
- थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही
नरेश राखेचा/धमतरी: पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने चिटफंड, आईटी एक्ट, धोखाधड़ी जैसे लंबित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने तथा फरार आरोपियों की पतासाजी व वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया गया। साथ ही राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समीक्षा उपरांत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दीगर प्रांत/जिला जाने की आवश्यकता होने पर टीम गठित करने निर्देश दिए।
इसी क्रम में थाना अर्जुनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिरिया निवासी प्रार्थी बुधराम पटेल की ग्राम झिरिया पटवारी हल्का नंबर 13, राजस्व निगम मंडल भोथली तहसील धमतरी के खसरा नंबर 1386 रकबा 0.1700 हेक्टेयर भूमि का पवन कुमार साहू निवासी ग्राम झिरिया द्वारा अपने नाम से ऋण पुस्तिका, फॉर्म बी-वन, नक्शा तैयार किया तथा उक्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्सिस बैंक शाखा धमतरी से 2,80,000/-रुपये लोन लेकर आहरण कर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी बुधराम पटेल द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत की जांच उपरांत दिनांक 20 साथ 2021 को आरोपी पवन कुमार साहू के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 467, 468, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किया गया तथा आरोपी के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में अपराध स्वीकारोक्ति व उपलब्ध दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर आरोपी पवन कुमार साहू पिता स्वर्गीय सुखलाल साहू उम्र 46 वर्ष साकिन ग्राम झरिया नयापारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक निर्माण हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सोरी, आरक्षक हेमंत सुर्यवंशी की भूमिका रही।