कमलेष लव्हत्रे/ बिलासपुर : महापौर रामशरण यादव के निवास पर चर्चा मे बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा राज्य सरकार ने आम जनता के मुलभूत सुविधा के लिये यह निर्णय लिया है l प्रभारी मंत्री ने कहा कि कालोनी में रहने वाले लोगों की समस्या का समाधान का हल भी शीघ्र होगा जन हित यह निर्णय लिया है l महापौर के निवास मे चर्चा मे कहा की बिलासपुर से मेरा विशेष लगाव हैl लगातर 2 वर्षो से क करोना के कारण निर्माण कार्य मे बाधा पहुची परन्तु स्मार्ट सिटी के रुके कार्य व प्राप्त राशि का काम नही हो पाना इसकी जवाबदेही तय किया जायेगा l
जिले की सभी हाऊसिंग बोर्ड व हाईटेक बस स्टैंड नगर निगम में शामिल होगी: प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल
