प्रांतीय वॉच

ऋत्विक मिश्रा, अशोक यादव तथा अविनाश मिश्रा (भाटापारा ग्रामीण) के ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए

Share this
  • सभी नेताओं ने कहा , पार्टी द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी निभाएंगे

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल। जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार-भाटापारा के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने नपं उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव को सोनाखान एवं जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा को भाटापारा ( ग्रामीण ) का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया है । ऊर्जावान नेताओं को ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए जाने पर समर्थकों खुशी का माहौल है । जिला कांग्रेस कमेटी जिला बलौदाबाजार – भाटापारा के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने संगठन की गतिविधियों और सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने सभी 12 ब्लॉकों में प्रभारी की नियुक्ति की है और सभी प्रभारियों को तत्काल वार्ड ,बूथ एवं जोन स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश जारी कर दिए हैं । नपं कसडोल के उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा , एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव को सोनाखान ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया है तो जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा को भाटापारा ( ग्रामीण ) के प्रभारी नियुक्त किया गया है । अपने नियुक्ति के लिए सभी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के प्रति आभार जताया है तथा विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सौंपे गए जिम्मेदारी का बखुबी निर्वहन करेंगे । नेताओं ने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गांव ,गरीब ,किसान ,छात्र ,व्यापारी ,उद्योगपति सभी वर्गों के हित में तरह तरह के कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है , इन योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा । ब्लॉक प्रभारियों ने केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार को कोरे जुमले – बाजी करार देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का हर वर्ग महंगाई ,भ्रष्टाचार से परेशान है । पेट्रोलियम पदार्थों के दिन ब दिन बढ़ते दामों के चलते महंगाई आसमान पर है ।केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम आदमी तक पहुंचाना हर एक पार्टी कार्यकर्ता का प्रथम दायित्व है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कसडोल क्षेत्र के ऊर्जावान नेताओं को ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए जाने पर स्थानीय कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की है कि इन सभी नेताओं के ऊर्जा का लाभ पार्टी को मजबूती प्रदान करने में मिलेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *