(बिलासपुर ब्यूरो ) कमलेश लवहात्रे | अपना बुथ सबसे मजबुत डाॅ कृष्णमूर्ति बांधी बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी की मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कौड़ीया में संयोजक , सह – संयोजक एवं प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई बैठक में मस्तुरी विधायक डाॅ कृष्णमूर्ति बांधी ने संयोजक एवं सहसंयोजक तथा प्रभारियों को अपने बूथ में जाकर काम करने के दिशा निर्देश दिये एवं प्रशिक्षण कैसे करना है इसका भी दिशा निर्देश दिया गया भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार अपना बूथ सबसे मजबूत इसी कड़ी में काम करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मस्तुरी के विधायक डाॅ कृष्णमूर्ति बांधी मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर महामंत्री राधेश्याम मिश्रा श्याम पटेल चंद्र प्रकाश सूर्या जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह ,कपिल नारायण , सुनील भोई यदु राम साहू , कृष्णा भट्ट , आशीष बकरे , धर्मेंद्र राठौर , संतोष मिश्रा , श्याम खांडेकर , सत्येंद्र बंजारेे , युगल किशोर झा , परमेश्वर राठौर , आदि भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे |