प्रकाश नाग/विश्रामपुरी/केशकाल : केशकाल अनुविभाग अंतर्गत विश्रामपुरी थाना में दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को प्रार्थी ने थाना विश्रामपुरी आकर होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाबालिक लडकी दिनांक 18 दिसम्बर 2020 के शाम 06.00 घर से बिना बताये कहीं चली गई है। शायद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे नाबालिक लड़की को अपहरण कर भगाकर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को थाना विश्रामपुरी में अपराध कमांक 87/2020 धारा 363 के तहत गुम इंसान कमांक 18/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आज दिनांक 20.07.2021 को अपहृता नाबालिक लड़की को आरोपी दीपक नेताम पिता रामसाय नेताम जाति गोड उम्र 21 वर्ष निवासी बालेंगा पटेलपारा थाना विश्रामपुरी के कब्जे से बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 366 . 376 ( 2 ) ( ढ ) भादवि 06 पाक्सो एक्ट के तहत विधिवत् दिनांक 20.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश ( एफटीसी ) न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अमीत पटेल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रविशंकर ध्रुव थाना प्रभारी विश्रामपुरी, थाना प्रभारी देवेन्द्र दर्रो थाना उरंदाबेड़ा, सउनि. नरेश कुमार साहू, सउनि. जैन , प्र.आर. सेंगर , प्र.आर. 112, आरक्षक राम कुष्ण सोम , आरक्षक 724, 258 की अहम भूमिका रही है ।
नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर अपहरण व अनाचार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
