रायपुर।राज्य आंदोलनकारी छ्सपा अध्यक्ष,प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि कोरोना माहामारी में हजारों अनगिनत छत्तीसगढ़ के नागरिक काल के गाल में समा गए और केंद्र सरकार द्वारा मुआवजा देने की घोषणा की गई जो अधर में है।जब से घोषणा हुई है कोरोना से मृत लोगों के परिवार को प्रमाण पत्र कोरोना से मृत्यु का अस्पतालें नहीँ दे रहे हैं।मुआवजा जब मिलेगा तब मिलेगा अभी प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराया जाय। स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री दोनों अलग-अलग घोषणाएं करते हैं। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य मंत्री को ही मुख्यमंत्री बता रहा है।प्रदेश में अफसर शाही हावी है।जिसके चलते आम नागरिक परेशान हैं। मुख्यमंत्री स्वयं निर्देश देवें कोरोना काल में कोरोना की संभावना से उपचार कर रहे लोगों की मृत्यु को कोरोना से हुई मृत मानकर प्रमाण पत्र देने की घोषणा करें।
माहामारी कोरोना से हुए मौतों का प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से मृत्यु का देने से किया जा रहा है इंकार, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री की लड़ाई का भुगतान कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के नागरिक: दुबे
