प्रांतीय वॉच

ग्रीन आर्मी ने रायपुर सीए ब्रांच के सांथ नालंदा परिसर में किया वृक्षारोपण

रायपुर : आज 01 जुलाई सीए डे के अवसर पर रायपुर सीए ब्रांच एवं ग्रीन आर्मी की टीम ने मिलकर 100 पौधे लगाकर नालंदा परिसर को ग्रीन कैंपस में बदलने में कदम उठाया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के कुलपति के.एल.वर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक विकास उपाध्याय जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम वृक्ष पूजा एवं भूमि पूजन किया गया तत्पश्चात क्रमश: मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सीए ब्रांच अध्यक्ष सुरेश जी ग्रीन आर्मी जोन अध्यक्ष विनीत शर्मा एवं नालंदा परिसर की जैन मैडम के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

संस्थापक अमिताभ दुबे ने बताया कि विगत 03 वर्षो से हम यहां सौ—सौ पेड लगाते आ रहें है और हमारे प्रत्येक पेड सुरक्षित है मेरा सभी रायपुर वासियों से अनुरोध है कि वृक्षारोपण करने के ​लिये ग्रीन आर्मी के इन पांच बातों का विशेष ध्यान रखे—
1. अनुमति
2. सुरक्षा
3. पानी
4. देखभाल
5. निरीक्षण
यदि हम इन 05 बातों का ध्यान रखें तो हमारा वृक्षारोपण जरूर सफल होगा।
हमने विगत 05 पांच वर्षों में जो 100000 पौधे लगाये है उनमें से 80 प्रतिशत पौधे सुरक्षित हैं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के.एल.वर्मा जी ने कहा कि रायपुर के पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण में ग्रीन आर्मी विगत् कई वर्षो से कार्य कर रही है प्रत्येक व्यक्ति को इस संस्था से जुडकर रायपुर को ग्रीन बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। विश्व विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का विशेष ध्यान रखा जाता है, समस्त संस्थाएं जिनके पास जगह उपलब्ध हो ग्रीनरीस के लिये वृक्षारोपण करें।
विशेष अतिथि विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने ग्रीन आर्मी की सदस्यता ग्रहण की एवं कहा कि ग्रीन आर्मी का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण,रायपुर के प्रत्येक नागरिक का उद्देश्य होना चाहिये।मैं एक सदस्य के रूप में जुडकर सदैव ग्रीन आर्मी के सांथ कार्य करूंगा ।
रायपुर सीए ब्रांच के सुरेश बाधान, सीए किशोर बरडिया, सीए अमिताभ दुबे, ​सीए विभोर, सीए प्रवीण उपस्थित थे।
ग्रीन आर्मी से संरक्षक श्री अनंतधर शर्मा, श्री कमलेश कुमार शर्मा, एन.आर.नायडु, हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं नालंदा परिसर की संचालिका जैन मैडम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *