प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ राज्य के राजकीय पशु वनभैसा रामू उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल से लापता हो गया है!

Share this

रायपुर : वनमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन के मुताबिक छत्तीसगढ सरकार द्वारा वनभैसो के सरंक्षण और संवर्धन के नाम पर करोडो रूपये खर्च किया जा रहा है और तो और वन भैसों की घटती संख्या को देखते हुए इसके दुर्लभता के चलते अफ्रीका से विशेषज्ञों की टीम लाखों रूपये खर्च कर उन्हे उदंती अभ्यारण्य में लाकर वनभैसों के गले में काॅलर आईडी लगाया गया है जिससे वन भैसों का पल पल का खबर वन विभाग के आला अफसरों को सेटेलाईट के माध्यम से राजधानी तक मिलता रहे, इसके बावजूद भी उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के जंगल से काफी दुर्लभ राजकीय पशु वनभैसा रामू के पिछले 06-07 वर्षो से लापता होने के मामले अब तूल पकडने लगा है।

वनभैसा रामू के लापता मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के बिन्द्रानवागढ विधानसभा अध्यक्ष हनीफ मेमन के नेतृत्व में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताआें ने रैली निकाल नारेबाजी करते अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुचकर वन मंत्री छत्तीसगढ शासन मोहम्मद अकबर के नाम ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से राजकीय पशु वनभैसा रामू लापता हो जाता है, और वन विभाग के अफसरों व कर्मचारियाें को पता भी नही चल पाता है।

रामू वनभैसा के लापता होने में लापरवाही बरतने वाले सबंधित वन विभाग के जिम्मेदार अफसराें व कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *