खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म टेकचंद बनवारीलाल गर्ग (बहुवाले) परिवार में श्री श्याम बाबा मेडिकल के संचालक विष्णुप्रसाद गर्ग के सुपुत्र मोहन गर्ग का निधन सोमवार को 31 वर्ष की आयु में हो गया। मोहन गर्ग विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ये मनीष गर्ग मासूम गर्ग के छोटे भाई थे इनके निधन से परिवार सहित नगर में शोक की लहर है। इनका अंतिम संस्कार शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत मौहापाली रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
नहीं रहे मोहन गर्ग
