खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म केवलप्रसाद संजयकुमार (लोहा वाले) के केवलप्रसाद अग्रवाल का निधन सोमवार को तड़के 85 की आयु में हो गया। ये पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे बेहद शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे। संजय अग्रवाल कैलाश अग्रवाल व विकाश अग्रवाल के पिता जी थे, परिवार में मुखिया होने से इनका परिवार में गहरा दबदबा था। इनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम खरसिया में कल सोमवार को सुबह किया। अपने पीछे 3 पुत्र और 3 पुत्रियों समेत पोते पोतियो का भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ कर चले गए।
नहीं रहे केवल प्रसाद अग्रवाल
