गरियाबंद। महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने ईश्वर सिंह वर्मा पिता डामार सिंह वर्मा को जिला अन्त्य व्यवसायी वित्त विकास निगम जिला गरियाबन्द के विविध बैठको/आयोजनों में सम्मिलित होने हेतु सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है । ईश्वर वर्मा द्वारा नियुक्ति की जानकारी गरियाबंद कलेक्टर को दी गई । ईश्वर सिंह वर्मा को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ,विनोद यादव, सलीम खान ,विनोद वस्त्रकार शिव नेताम, देवचरण ध्रुव, कार्तिक नागेश, धनंजय नेताम, राजाराम हरिश्चंद्र, लखन गोस्वामी, प्रतीक तिवारी आदि ने बधाई दी है।
ईश्वर सिंह वर्मा को सांसद चुन्नीलाल साहू ने नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि
