तापस सन्याल/भिलाई : चरोदा हनुमान मंदिर और वसुंधरा नगर में स्थित आरो प्लांट स्वच्छ जल ₹1 में प्राप्त करने का बीजेपी सरकार में स्थापित दम तोड़ता दिख रहा है यह आरो प्लांट बंद ही रहता है जिसमें आम जनमानस ₹1 देकर शुद्ध आरो पानी प्राप्त कर सकता है मगर यह भीषण गर्मी में दोनों आरो प्लांट चरोदा स्थित हनुमान मंदिर एवं वसुंधरा नगर स्थित आरो प्लांट बंद पड़ा हुआ है जिससे आम जनमानस इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं यह सरकारी तंत्रके कार्यप्रणाली को उजागर करता है यह आरो प्लांट से शुद्ध जल प्राप्त करने का एक मात्र स्थान वसुंधरा नगर एवं चरोदा हनुमान मंदिर के पास है मगर ना ही सरकार द्वारा इसे ठीक किया जाता है इसलिए हम कह सकते हैं बीजेपी द्वारा वह बीजेपी सरकारके द्वारा स्थिति आरो प्लांट दम तोड़ता नजर आ रहा है