प्रांतीय वॉच

60 साल के बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, 5 साल में 26 लोगों की जान ले चुका है हाथियों का दल

​​​​​​​महासमुंद :  महासमुंद में लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग की जान चली गई। गांव में अपने साथी के साथ टहलने निकले बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर मार डाला। वहीं उनके साथी ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में घुसे भालू को पकड़ने के चक्कर में वन विभाग हाथी को लेकर मुनादी कराना ही भूल गया था। जिसके चलते हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पतेरापाली के अरंड निवासी बाबूलाल ध्रुव (60) अपने एक रिश्तेदार युवराज ध्रुव के साथ बुधवार रात करीब 8.30 बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। दोनों टहलते हुए मुर्गी फार्म के पास पहुंच गए। वहां अचानक हाथी सामने से आ गया। इससे बाबूलाल को भागने तक का मौका नहीं मिला और हाथी ने उसे कुचल दिया। जबकि युवराज ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।

ग्रामीण बोले- हाथी के आने की कोई जानकारी नहीं थी, मुनादी भी नहीं हुई
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथी आने की उनको कोई खबर नहीं थी। इसको लेकर वन विभाग ने मुनादी भी नहीं कराई थी। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तीन दिन से भालू भी घूम रहा है। ऐसे में टीम उसी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जिले में हाथी की समस्या 2016 से है। इन दौरान 26 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पहली बार सिरपुर के केडियाडीह मौत का मामला सामने आया था। मोहंदी अरंड क्षेत्र में यह तीसरी घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *