प्रांतीय वॉच

मरवाही के CEO नारद मांझी और BMO डॉ. सेवा सिंह सस्पेंड, संक्रमण रोकने के लिए मिली ड्यूटी को पूरा नहीं किया

Share this

पेंड्रा : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान लापरवाही बरतना मरवाही के CEO नारद मांझी और BMO डॉ. सेवा सिंह को भारी पड़ गया। कलेक्टर नम्रता गांधी ने दोनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि दोनों अफसरों ने संक्रमण को रोकने के लिए मिली ड्यूटी को ठीक से पूरा नहीं किया। CEO मांझी कलेक्ट्रेट और BMO डॉ. सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच किया गया है।

दरअसल, मरवाही जनपद पंचायत CEO नारद मांझी और BMO डॉ. सेवा सिंह के खिलाफ कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य में लापरवाही की शिकायत मिली थी। इसके बाद SDM ने दोनों अफसरों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया था। इस पर कलेक्टर ने बुधवार को दोनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इनकी जगह मरवाही CEO पद पर महेश चंद्रा और BMO के पद पर डॉ. हर्षवर्धन मेहर को पदस्थ किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *