पुलस्त शर्मा/मैनपुर : इन दिनो मैनपुर क्षेत्र में कुसुम फल की बहार देखने को मिल रही है औषधीय गुणो से भरपुर कुसुम का फल लोगो को लुभा रहा है खाने में काफी खटट्ा मिटट्ा स्वादिष्ट कुसुम के बीज से तेल भी निकाला जाता है जो बेहद किमती माना जाता है मैनपुर क्षेत्र में इन दिनो कुसुम फल की बहार छाई हूई है ।
- ← मीडिया को मैनेज कर कुछ समय के लिए लोगों को आप बेवकूफ बना सकते हैं, लम्बे समय तक नहीं : विकास उपाध्याय
- जिला खाद्य अधिकारी डड़सेना की गिरफ्तारी की मांग →