किरीट ठक्कर/गरियाबंद : ब्लॉक सरपंच अध्यक्ष मनीष ध्रुव तथा अन्य सरपंचों ने जिला खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना की गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में आज मनीष ध्रुव ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा है। सौपे गये ज्ञापन में एक महिला को न्याय दिलाने तथा भविष्य इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के मद्देनजर डड़सेना की शीघ्र गिरिप्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए लेख किया गया है कि यदि 15 दिवस के भीतर डड़सेना की गिरिप्तारी नही हुई तो सरपंच संघ गरियाबंद द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन में मनीष ध्रुव के साथ मजरकट्टा के सरपंच एवं ब्लॉक सरपंच संघ के उपाध्यक्ष भुपेन्द्र ध्रुव , ग्राम पाथर मोहन्दा के सरपंच एवं संघ के सचिव दिनेश ध्रुव , ग्राम पंचायत आमदी म की सरपंच जानकी ध्रुव आदि के हस्ताक्षर है।
क्या था मामला
विगत दिनों जिले के खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना के विरुद्ध थाना सीटी कोतवाली गरियाबंद में , एक महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 , 509 ख के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिस पर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है।