रायपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का फिर एक बड़ा कारनामा सामने आया है, प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, मेकाहारा में सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां डॉक्टर ने एक जीवित बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। बाद में जब चिता पर लिटाने पर पल्स चलती मिली तो महिला को चिता से उठाकर लाया गया। दरअसल, चिता पर डॉक्टर ने चेक किया तो बुजुर्ग महिला जीवित मिली, अर्थी से उठाकर वापस अस्पताल महिला को लाया गया। बताया जा रहा है कि महिला राजधानी रायपुर के कुशालपुर की रहने वाली है, जिनकी उम्र 73 वर्ष है। स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
- ← गायत्री परिवार रायपुर द्वारा की जा रही निःशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श के साथ भोजन एवं दवा वितरण की सेवा
- सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र.. 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए रखी ये मांग →