रायपुर वॉच

गायत्री परिवार रायपुर द्वारा की जा रही निःशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श के साथ भोजन एवं दवा वितरण की सेवा

Share this

रायपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार की छत्तीसगढ़ ईकाई के जोन समन्वयक श्री दिलीप पाणीग्रही के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार की जिला संयुक्त समन्वय समिती द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये आपदा प्रबंध वाहिनी का गठन किया गया। जो निरंतर निःस्वार्थ भाव से शासन-प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग प्रदान कर रहा है, जिसकी समीक्षा विडीयों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जोन समन्वयक श्री दिलीप पाणीग्रही द्वारा समस्त जिला समन्वयकों की टीम, गायत्री परिवार के सदस्यों एवं ट्रष्टियों के साथ निरंतर की जा रही है।

रायपुर जिला समन्वयक श्री लच्छूराम निषाद ने बताया कि गायत्री परिवार की आपदा प्रबंध वाहिनी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये प्रदेश के विभिन्न जिलों में लाकडाउन में जरुरमंदो की विभिन्न प्रकार से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। विगत दिनों गायत्री परिवार जिला रायपुर द्वारा रायपुर शहर एवं ग्रामीण में मरीजों कोे आक्सिजन सिंलेण्डर प्रदान करने का कार्य प्रारंभ किया गया। इसी के साथ वर्तमान परिदृश्यों को देखते हुए जब चारों ओर कोरोना वायरस की खबरें भरी हुई है, रेडियो-टीवी पर एक ही शब्द सुनाई पड़ता है, कोविड 19 और उससे जुड़ी कहानियों सोशल मिडिया पर कोविड 19 की महामारी ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आ रही है जिन्हें देख और पढ़कर खौफ आता है। हर वक्त इसी डर के माहौल हमारे मनोविज्ञान पर भी प्रभाव डालता है। इसी भय और डर के कारण कई लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है और वह सामान्य वायरस से भी लड़ने में असक्षम होता जा रहा है, जिसे कम करने और ऐसे लोगों में भय का वातावरण समाप्त करने के उद्देश्य से गायत्री परिवार जिला रायपुर द्वारा मनोवैज्ञानिक कांउसलर की टीम तैयार की गई है जो निःशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श कर रही है। इनमें डॉ. घनश्याम पटेल (एम.बी.बी.एस) 9977666751, गौरीशंकर सैनी शांतिकुंज हरिद्वार (प्राकृतिक चिकित्सा) 9258369571,  प्राणेश विश्वास (यज्ञ चिक्तिसा) 9755885711, रवि शास्त्री (एक्यूप्रेशर) 9399730846, विक्रम साहू (योग प्रशिक्षक) 9893652444 से घर बैठे संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ गायत्री परिवार द्वारा छ.ग. शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड 19 जांच रिपोर्ट में विलंब की दशा में लक्षणात्मक व्यक्तियों के उपचार के संबंध में जारी निर्देशों के अनुरुप दवाइयों का कीट तैयार किया गया है, जो एैसे जरुरमंदों को प्रदान किया जा रहा है जो इन दवाईयों को खरीदने में असमर्थ हैं। यह कीट जिला समन्वयक कार्यालय, गायत्री शक्ति पीठ समता कालोनी में डॉ. घनश्याम पटेल (एम.बी.बी.एस) 9977666751, डॉ. हरीश साहू 9669028650 के पास उपलब्ध है। इसी क्रम में कोरोना से शीघ्र राहत एवं वातावरण के परिशोधन हेतु छ.ग. राज्य के गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा चैत्र नवरात्र में संकल्प पूर्वक 16 करोड़ गायत्री मंत्र का जप भी पूर्ण किया गया है।

उपरोक्त के अतिरिक्त लाकडाउन के कारण जरुरतमंदों के साथ साथ बेजुबान आवारा पशुओं को भोजन देने का कार्य भी प्रारंभ है। भोजन सेवा का कार्य पचपेड़ी नाका के समीप गायत्री परिवार के युवा सदस्य रंजन कृष्ण पाॅल द्वारा अपने सहायोगी सदस्य तनीषा बर्धन, वंचना लबन, उत्कर्ष शर्मा एवं शाश्वत सरकार के साथ मिलकर निरंतर किया जा रहा है। इनके द्वारा रायपुर शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 200 व्यक्तियों और 250 बेजुबान प्राणियों के लिये भोजन तैयार कर प्रदान किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *