देश दुनिया वॉच

आनलाइ्रन ठगी का शिकार हुआ कृषि विस्तार अधिकारी गंवाए 6 लाख रूपयें

Share this
  • एसपी से किया शिकायत, मैनपुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : लाॅटरी की राशि देने के बहाने ठगो ने ऐसा जाल बिछाया कि मैनपुर निवासी वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी ने ठगो को 6 लाख रूपयें गवां ठगे जाने की भनग कृषि अधिकारी को तब लगी जब ठगो द्वारा कोई उत्तर नही देते हुए फोन बंद कर दिया गया जिसके बाद पीड़ित कृषि अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक गरियाबंद से लिखित शिकायत करते हुए ठगो को गवांए अपने 6 रूपयें दिलाने मांग किया गया। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने मामले पर मैनपुर थाना को रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी करने निर्देश दिया गया है। पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार हरदीभाठा निवासी व गरियाबंद में पदस्थ कृषि विकास विस्तार अधिकारी रामजी साहू पिता निर्भय साहू को वर्ष 2019 के दौरान आॅनलाईन फोन के माध्यम से ठगो द्वारा फोन किया गया कि उसने ढाई लाख की लॉटरी जीत ली है जीत की रकम प्राप्त करने के लिए पहले उसे मामूली सी फीस उनके खाते में जमा करनी होगी उसके बाद वे सारी रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर देंगे कुछ पैसे देकर ढाई लाख हासिल करने का लालच रामजी साहू पर भारी पड़ गया ठगों ने उसे दोबारा फोन किया और फिर से मामूली सी रकम उनके खाते में डालने के लिए कहा ये सिलसिला लगातार चलता रहा और रामजी उनकी बातों में आकर उनके खातों में रकम डालते रहे। ढाई लाख की लॉटरी की रकम लेने के लिए रामजी साहू ने 39 बार में 5 खातों में 6 लाख 72 हजार रुपये उनके खातों में डाल दिए ठगों ने ही उसका फोन उठाना बंद कर दिया तब रामजी को लगा कि अब उसे रकम मिलने वाली नही है और वह ठगा जा चुका है उसके बाद पीड़ित ने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखकर रकम वापिस दिलाने की मांग की है। मामला मैनपुर पुलिस थाना अंतर्गत होने के कारण एसपी कार्यालय से रामजी की शिकायत मैनपुर थाना को भेज दी गयी। फिलहाल मैनपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है उन्होने बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी आॅनलाईन ठगी का शिकार हुआ है जिसकी गरियाबंद पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की पतासाजी जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *