प्रांतीय वॉच

कोरोना संक्रमितों की सेवा हेतु नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएंगे पार्षद यासीन मेमन

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल : कोरोना महासंकट के बीच केशकाल नगर पंचायत के पार्षद यासीन मेमन द्वारा केशकाल में कोरोना संक्रमित मरीज जो आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन खरीदने में असमर्थ होते हैं ऐसे लोगों की सेवा हेतु निःशुल्क ऑक्सीजन केन उपलब्ध करवाने की पहल की है। यासीन मेमन ने कहा है कि केशकाल में अब कोई भी कोरोना संक्रमित गरीब ऑक्सीजन के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा, हम किसी न किसी तरह से उन्हें नि:शुल्क ऑक्सीजन केन उपलब्ध कराएंगे।
इस सम्बंध में पार्षद यासीन मेमन ने कहा कि कोरोना महासंकट के बीच संक्रमितों को समुचित चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऑक्सीजन की कालाबाजारी और अनुपलब्धता एक बड़ा संकट है,  ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमितों को दम तोड़ते देख कर मैंने संकल्प लिया है कि अब कोई भी कोरोना संक्रमित गरीब ऑक्सीजन के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। किसी न किसी तरह से उन्हें नि:शुल्क ऑक्सीजन केन उपलब्ध कराएंगे। यदि किसी को ऑक्सीजन केन की आवश्यकता होती है तो मेरे निवास स्थान मेन रोड वार्ड क्रमांक 10 से प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि पार्षद यासीन मेमन अपने सेवाभाव व जनसरोकार से जुड़े क्रियाकलापों को लेकर क्षेत्र में मशहूर हैं। इससे पहले पिछले वर्ष उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क कोरोना जांच व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था। वहीं इस वर्ष प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यासीन मेमन द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन केन उपलब्ध करवाने की इस अनूठी पहल की काफी सराहना भी हो रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *