प्रांतीय वॉच

शहीद की कमी पूरा नहीं लेकिन बेटे की तरह परिवार की सेवा करूंगा : लखमा

Share this
टीकम निषाद/ देवभोग : वर्षों से कैबिनेट मंत्री के हाथों करचिया के वीर सपूत भोजराज टाडिल्य  की प्रतिमा को अनावरण करने का सपना आज लंबे समय बाद साकार हुआ है। भूपेश सरकार के दिग्गज वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा बाय रोड कर्चिया पहुंचकर शहीद भोजराज टाडिल्य की प्रतिमा का अनावरण किया इस बीच शहीद की प्रतिमा देख कावासी लखमा जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर उपाध्यक्ष संजय नेताम सहित जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंह साहू भावुक हो पड़े। और शहीद भोजराज टाडिल्य द्वारा पुलिस की ड्यूटी निभाने के पल को भी याद कराया गया। यहां बताना लाजिमी होगा कि बीते 2 मई 20 18 के आमामोरा में हुए नक्सली बम ब्लास्ट के दौरान करचिया के जोगेश्वर टाडिल्य  के पुत्र भोजराज टाडिल्य वीर वीरगति को प्राप्त किया जिसकी याद में पिता ने काफी खूबसूरत प्रतिमा स्थापित कर मंत्री के हाथों प्रतिमा के अनावरण करने की मंशा जाहिर करते हुए मंत्रियों के दरबार में लगातार  अजी लगाते रहे। लेकिन आखिरकार शहीद के पिता की अर्जी लखमा के यहां पूरी हुई और लखमा आज करीब 5:00 बजे शहीद के ग्राम पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया इस बीच ग्रामीणों सहित के पिता माता को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भोजराज टाडिल की कमी कभी पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन हर संभव एक बेटा बनकर शहीद परिवार के हर सुख-दुख के दौरान नजर आऊंगा क्योंकि शहादत हर वीर सपूतों के नसीब में नहीं होती इसलिए भोजराज टाडिल्य  की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान स्मृति ठाकुर संजय नेताम भाव सिंह साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इसके अलावा अंतिम में शहीद के पिता एवं ग्रामीण मंत्री से सरदारपुर स्थित आईटीआई कॉलेज को भोजराज के नाम पर नामकरण करने का आग्रह क्या । जिसे लेकर मंत्री ने भी पूरी आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव प्रयास किया जाएगा की शहिद भोजराज टाडिल्य के नाम से आईटीआई कॉलेज कराया जाए।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *