तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। नया बस स्टैंड के सुलभ षौचालय के पास कार में गांजा बेचनें पहुंचें गोंदिया महाराश्ट्र के तीन युवकों को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफतार किया है। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि 23 फरवरी को सूचना मिली की तीन युवक कार क्रमांक एमपी 09 सीएन 2824 में पहुंचें है और गांजा बेचनें के लिए ग्राहक तलाष रहे है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच किया तो कार के पीछे सीट में कैरीबैग एक किलो 536 ग्राम गांजा रखा हुआ था। जिसकी कीमत 15 हजार रू आंकी गई है। पुलिस ने गांजा बेचनें के लिए ग्राहक तलाष रहे विष्वजीत पिता नामदेव मेश्राम 32 वर्श निवासी कुम्हार नगर गोंदिया, रोषन पिता षिवचरण यादव 31 वर्श निवासी षास्त्री बाई पटेल नगर व हरिष पिता रामनारायण पालेन्दुरकर 19 वर्श निवासी ढ़ाकनी मुंडा चौक गोंदिया को गिरफतार किया है। तीनों आरोपियों को धारा 20 (ख) व डीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया।
कार में पहुंचें गांजा बेचनें, तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
