जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी में लंबे समय से कोयला के अवैध उत्खनन शिकायत पर लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस टीम के द्वारा अवैध कोयले के गड्ढे को जेसीबी के माध्यम से मिट्टी भराव किया गया तो वहीं कुछ गड्ढों में पंप के माध्यम से पानी खराब किया गया है। जिससे कोयले का अवैध उत्खनन रोका जा सके लगातार कार्रवाई के बावजूद भी ग्रामीणों द्वारा अवैध कोयला चोरी किया जा रहा था जिससे थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारी के मार्गदर्शन से अवैध उत्खनन को रोकने के लिए लगातार पुलिस द्वारा करवाई किया जा रहा है अभी कुछ दिनों पहले 6 मोटरसाइकिल कोयला सहित जप्त कर करवाई किया गया जैसे अवैध उत्खनन करने वाले कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ था। इस दौरान आरक्षक अतुल शर्मा ,दसरथ राजवाडे, रविंद्र साहू, अजय शर्मा, राजकुमार पैमासी राम सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।
लखनपुर पुलिस के द्वारा परसोड़ी में कोयले के अवैध गड्ढे को जेसीबी व पंप के माध्यम से भरा गया
