जानिसार अख्तर/ लखनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर क्षेत्र के कुंवरपुर से केवरा के जर्जर सड़क की हालत को देखते हुए तथा सड़क निर्माण में लगी निर्माण कंपनी के द्वारा धीमी गति से निर्माण कराए जाने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा कैट मंत्री ने लखनपुर एसडीएम को ज्ञापन शॉप सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की है।राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर से बिलासपुर के मध्य स्थित लखनपुर क्षेत्र के कुंवरपुर से केवरा तक विगत कई वर्षों से सड़क निर्माणधिन है। जहां सड़क की जर्जर हालत तथा उड़ती धूल को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लखनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था परंतु सड़क निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही के कारण आज तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जिससे सड़क पर उड़ती धूल तथा गड्ढे क्षेत्रवासियों की मुसीबत बनी हुई है।जगह-जगह में डायवर्सन कर बड़े-बड़े खड्डे कर छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वाले बड़ी ,छोटी वाहनों तथा मोटरसाइकिल सवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।तो वही नगरीय क्षेत्र लखनपुर में सड़क निर्माण नहीं होने से उड़तेधूल तथा सड़क की जर्जर हालत को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू तथा कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल के द्वारा 24 फरवरी दिन बुधवार को लखनपुर एसडीएम प्रदीप साहू के नाम ज्ञापन सौप सड़क निर्माण कार्य अति शीघ्र कराए जाने की मांग की गई है। सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं कराएं जाने पर 27 फरवरी को चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल सत्यनारायण साहू कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द पूर्ण कराने भाजपा मंडल अध्यक्ष व कैट मंत्री ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
