संतोष ठाकुर /तखतपुर । ग्राम बीजा में अखंड नवधा रामायण अपने 16 वर्ष में चल रहा है। जिसमें नीलकमल वैष्णव का भजन हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता धनंजय सिंह क्षत्रिय शामिल हुई। श्रीमती क्षत्रिय ने कहा कि जयंत प्रभु श्री राम जी के परीक्षा लेने गए थे। एक तिनका से तीनों लोको के ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी नहीं बचा सके। अंततः भगवान श्री राम के चरण में ही उसके प्राण बचे। रामायण में भाई के प्रति भाई स्नेह , माता पिता, पति पत्नी, घर परिवार किस तरह से जीवन व्यतीत करना है। सिखाती है। 25 फरवरी को नवधा रामायण का विसर्जन होगा। कार्यक्रम में शंकर सिंह, डॉ. संतोष साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
जिपं सदस्य ममता धनंजय सिंह क्षत्रिय अखंड नवधा रामायण में शामिल हुई
