पुलस्त शर्मा/मैनपुर : उदंती अभयारण्य कोर जोन 7 पंचायत के लोग अपनी माँगो को लेकर अर्जुन सिंह नायक के नेतृत्व मे 27 फरवरी को बम्हनीझोला मे बैठेंगे जिसमें कोर जोन के सभी ग्राम पंचायतों से लोगों की उपस्थिति होनी है। इस संबंध में अर्जुन सिंह नायक ने बताया कि उदंती सीता नदी राजापड़ाव किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को सैद्धांतिक रूप से क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के निराकरण बाबत जिला के कलेक्टर डीएफओ से कोर जोन के मामले को लेकर बातचीत हुई जिसमें सांकेतिक जानकारी कोर जोन के गांवों में तेंदूपत्ता फड़ खोलने के लिए सहमति के साथ ही सामुदायिक वन प्रबंधन अधिकार को लेकर हर गांव में नियमानुसार ग्राम सभा अलग-अलग दिनों में आयोजित करते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराई जाएगी जिसमें संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति हो नियमानुसार ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करते हुए राज्यपाल मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री वन मंत्री के पास प्रतिनिधि मंडल कानून सम्मत समाधान परिचर्चा की जावेगी।
उदंती अभयारण्य कोर जोन के बम्हनीझोला मे 27 फरवरी को आवश्यक बैठक
