अक्कू रिजवी/ कांकेर। नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत आज 21 फरवरी को पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदर राजन उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज विनीत खन्ना उप पुलिस महानिरीक्षक उमेद सिंह भिलाई पुलिस अधीक्षक उत्तर बस्तर कांकेर एमआर आहिरे आदि के मार्गदर्शन में आमाबेड़ा थाने से पुलिस दल रवाना होने के समय सुरक्षाबलों ने आमाबेड़ा से बोड़ा गांव मार्ग के मध्य शुक्लापाड़ के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दबा कर रख गए 3 किलो के तीन आईडी बम प्रेशर कुकर बम के रूप में सुरक्षाबलों ने बरामद किए तथा एक वाकी टाकी भी प्राप्त हुई ।बमों को बीएसएफ के विशेषज्ञ द्वारा नष्ट कर दिया गया और इस प्रकार एक बहुत बड़ी दुर्घटना जिसमें अनेक जवानों के हताहत होने का अंदेशा था वह नक्सली साजिश सुरक्षाबलों की सतर्कता से असफल कर दी गई।
तीन-तीन किलो के तीन बम किये बरामद मौके पर हीं किया डि़फ्यूज़
